नंगी तलवार भाजते हुए कई मामलों में अभियुक्त रहे व्यक्ति का विडियो वायरल। पुलिस ने किया गिरफ्तार।
(रिपोर्ट - नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/सोनभद्र)
सोनभद्र। पूरा मामला जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार का है जहां एक युवक नंगी तलवार भाजते घुमता दिखा, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। आपको ज्ञात हो कि मधुपुर बाजार दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार है जिससे यहां बहुत भीड़ रहता है लेकिन इस बाजार में एक व्यक्ति द्वारा नंगी तलवार भाजते हुए देखा गया जिससे दर्जनों गांवों में भय व्याप्त हो गया। वहीं किसी स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सुकृत पुलिस चौकी पर दे दी गई, जिससे मौके पर सुकृत चौकी के द्वितीय एस आई रामआसरे यादव व कांस्टेबल राहुल सरोज, कांस्टेबल सुंगध, सिपाही सोनू तथा अन्य सिपाही तत्काल मौके पर पहुंचे। लेकिन एक सवाल खड़ा हो गया क्षेत्रीय प्रशासन पर, क्योंकि आज जीवित्पुत्रीका के पर्व पर मधुपुर बाजार में हजारों की संख्या में भीड़ होते हुए घंटों तक युवक नंगी तलवार भाजता रहा लेकिन इस दौरान क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं देखा गया। घंटों तक युवक लोगों में दहशत रहा तब जाकर सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और माहौल को काबू में किया। हालांकि तब तक युवक का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति के बाद और भी संदिग्ध हथियार होने की आशंका जताई गई। अब देखना यह है कि उस व्यक्ति पर क्षेत्रीय प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दबंग युवक कुंवर यादव पुत्र जगनारायन यादव निवासी मधुपुर का है तथा पूर्व में भी अनेक मामलों में अपराधी रहा है और कुछ महीने पहले जेल काटकर आया हुआ वांक्षित अपराधी रहा है। इस अपराधी के बारे में सुनकर मधुपुर क्षेत्र के लोगों में एक अलग ही दहशत का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ